Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 03:05 PM
Hero XPulse 210 बाइक Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च की गई थी। यह बाइक 2 वेरिएंट- बेस और टॉप में पेश की गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 1,75,800 रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,800 रुपए है। इस बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी और डिलीवरी...
ऑटो डेस्क. Hero XPulse 210 बाइक Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च की गई थी। यह बाइक 2 वेरिएंट- बेस और टॉप में पेश की गई है। बेस वेरिएंट की कीमत 1,75,800 रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,85,800 रुपए है। इस बाइक की बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होने की योजना है।
इंजन
Hero Xpulse 210 में 210cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 24.6bhp की पावर और 20.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
इस बाइक में गोल आकार का LED हेडलाइट, पारदर्शी विजर के साथ, LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्यूबलर हैंडलबार और एक सिंगल-पीस सीट दी गई है। इसके अलावा बाइक में पूरा LED इल्लुमिनेशन, 4.2-इंच TFT कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी हैं। कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और अन्य रीडआउट्स भी शामिल हैं।