mahakumb

Holi पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने काॅस्टेबल-होमगार्ड समेत 3 लोगों को कुचला

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Mar, 2025 11:12 AM

high speed car crushed 3 people including constable and home guard

होली के दिन चंडीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। चंडीगढ़-जीरकपुर एंट्री पर एक तेज रफ्तार से आई कार ने नाके पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में एक चंडीगढ़ पुलिस का काॅन्स्टेबल, एक होमगार्ड वालंटियर और एक अन्य...

नेशनल डेस्क। होली के दिन चंडीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। चंडीगढ़-जीरकपुर एंट्री पर एक तेज रफ्तार से आई कार ने नाके पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में एक चंडीगढ़ पुलिस का काॅन्स्टेबल, एक होमगार्ड वालंटियर और एक अन्य युवक शामिल हैं। हादसा इतना भयंकर था कि कार तीनों को कुचलते हुए कंटीली तारों में फंस गई।

हादसे में मरने वालों की पहचान

जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों में काॅन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वालंटियर राजेश और एक युवक शामिल हैं। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सेक्टर 31 थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: घायल हालत में बंदर ने खुद ही मेडिकल सेंटर में जाकर करवाया अपना इलाज, मरहम पट्टी करवाते का Video Viral

 

इस तरह हुआ हादसा  

पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़-जीरकपुर पुलिस नाके पर काॅन्स्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड वालंटियर राजेश गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार आई और उसने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों लोग उछलकर कंटीली तारों में फंस गए। हादसा इतना भयंकर था कि पुलिसकर्मियों के हाथ और पैर शरीर से अलग हो गए।

 

यह भी पढ़ें: Gujarat: नशे में धुत ड्राइवर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, स्कूटी सवार महिला की मौत

 

कार छोड़कर फरार हुआ आरोपी चालक

हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृतक काॅन्स्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में हैं।

हादसे के बाद जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!