बाराबंकी में तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, 3 की मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Nov, 2024 03:21 PM

high speed car hits two motorcycles in barabanki 3 killed

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनीकटरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के खैराबीरू गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनीकटरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लोनीकटरा थाना क्षेत्र के खैराबीरू गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मारी और फिर खड्ड में पलट गई।

हादसे में तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लखनऊ के एक दंपति सहित तीन लोग मारे गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनऊ के हरदोईया निवासी पवन वर्मा (39) और उनकी पत्नी सीमा वर्मा (35) सूखी नहर में गिर गए। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार (48) खड्ड में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जुट गए।

नहर से निकाले गए दंपति

स्थानीय लोगों ने काफी मेहनत के बाद पवन वर्मा और उनकी पत्नी को नहर से बाहर निकाला, लेकिन पवन और सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल सीमा वर्मा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भेजा गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी

पुलिस ने बताया कि पवन वर्मा अपनी पत्नी के साथ लोनीकटरा थाना क्षेत्र के गुरुदत्तखेड़ा गांव में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने आए थे। वह लौटते समय इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सुरेश कुमार भी उनके साथ मोटरसाइकिल पर थे और वह पवन के रिश्तेदार थे।

कार सवार मौके से फरार

हादसे के बाद कार सवार लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दोमित्र सेन रावत ने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और फरार कार सवारों को जल्द पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!