mahakumb

बाइक सवार पति-पत्नी पर गिरी हाईटेंशन लाइन, जिंदा जलकर दोनों की हुई मौत

Edited By Yaspal,Updated: 02 Aug, 2024 11:42 PM

high tension line fell on a couple riding a bike

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर चलती मोटरसाइकिल के ऊपर गिर गया जिससे उस पर सवार दंपति की झुलसकर मौत हो गई।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर चलती मोटरसाइकिल के ऊपर गिर गया जिससे उस पर सवार दंपति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव दुधारी निवासी देव पाल सिंह (52) अपनी पत्नी मीना देवी (52) के साथ एक रिश्तेदार के के यहां शोक प्रकट करने के लिए थाना वजीरगंज क्षेत्र में गए थे और शुक्रवार शाम दोनों वापस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि थाना मूसाझाग से मात्र 100 मीटर पहले बाजार के निकट अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उनकी मोटरसाइकिल पर गिर गया तथा दोनों जिंदा जल गए और मोटरसाइकिल में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दंपति की मौत हो चुकी थी और उनकी मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो चुकी थी।

बदायूं सदर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुखलाल वर्मा ने बताया कि इस मामले में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि इसकी जांच कारवाई जाएगी। वर्मा ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से जर्जर लाइन टूटकर गिर रही हैं जिससे यह हादसा हुआ। एसडीएम ने भरोसा दिया कि दंपति के परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित सहायता मुहैया कराई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!