Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Aug, 2023 11:04 AM
सोशल मीडिया की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान हो गया है यह आजकल इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाता है। लाखों की तदाद में लोगों ने व्लाॅग्स और रील्स बना कर अपनी इनकम का एक नया प्लेटपार्म तैयार कर लिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया की मदद से ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान हो गया है यह आजकल इंस्टाग्राम पर देखने को मिल जाता है। लाखों की तदाद में लोगों ने व्लाॅग्स और रील्स बना कर अपनी इनकम का एक नया प्लेटपार्म तैयार कर लिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के तमाम सेलेब्स भी इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर करोडों रुपए कमा रहे है। आईए जानते है ऐसे कुछ बड़ी सेलिब्रिटी के बारे में जो इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट के करोड़ों रुपए चार्ज करते है....
सबसे पहले बता दें कि दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बार फिर से इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं। वह एक इंस्टा पोस्ट से करीब 26 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। इतना ही नहीं रोनाल्डो लगातार तीसरे साल इंस्टाग्राम के टाॅप कमाई करने वाले शख्स बनें है।
रोनाल्डो के बाद भारत के धमाकेदार बेट्समैन विराट कोहली है जिन्हें जुलाई में 2017 के बाद पहली बार फोर्ब्स ने उनको दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट की सूची में शामिल किया था। वहीं इसके बाद नाम आता है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का।
इस लिस्ट को इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर द्वारा कम्पाइल किया गया है। जिसे इंटरनल और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा पर आधारित पर तैयार किया गया है।
वहीं, टाॅप लिस्ट में शामिल फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो केवल एक इंस्टग्राम पोस्ट से 26.74 करोड़ रुपए (3.23 मिलियन डॉलर) की कमाई करते हैं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 60 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि दुनिया भर में उनके फैन का क्रेज किस कदर है।
रोनाल्डो के बाद है लियोनेल मेसी का नंबर है। अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप विजेता दिलाने वाले मेसी प्रत्येक इंस्टा पोस्ट के लिए 21.52 करोड़ रुपएचार्ज करते हैं।इसके बाद अभिनेत्री सेलेना गोमेज, रियलिटी स्टार मुगल काइली जेनर और अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन जैसी मशहूर हस्तियां आती है जो एक पोस्ट से करोड़ों रूपए कमाते है।
टॉप 20 की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल है। ''विराट कोहलीएक इंस्टा पोस्ट से 11.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 4.40 करोड़ रुपए लेती हैं''।
हॉपर हेडक्वार्टर के सह-संस्थापक माइक बंदर ने कहा, "यह मेरे लिए चौंकाने वाला है, इंस्टा पर कमाई जाने वाली राशि हर साल बढ़ रही है''। रोनाल्डो और मेसी अकसर टाॅप पर बने रहते है। ''यह स्पष्ट है कि उनकी व्यक्तिगत ब्रांडिंग की पावर 'सामान्य' लोगों पर है। "
ये इंस्टाग्राम के टॉप-10 ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्ल स्टार
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 597 मिलियन फॉलोअर्स, £1.87 मिलियन प्रति पोस्ट
2. काइली जेनर, 397 मिलियन फॉलोअर्स, £1.47 मिलियन प्रति पोस्ट
3.लियोनेल मेसी , 479 मिलियन फॉलोअर्स, £1.38 मिलियन प्रति पोस्ट
4. सेलेना गोमेज, 426 मिलियन फॉलोअर्स, £1.35 मिलियन प्रति पोस्ट
5. ड्वेन जॉनसन, 387 मिलियन फॉलोअर्स, £1.33 मिलियन प्रति पोस्ट
6. किम कार्दशियन, 362 मिलियन फॉलोअर्स, £1.31 मिलियन प्रति पोस्ट
7. एरियाना ग्रांडे, 377 मिलियन फॉलोअर्स, £1.3 मिलियन प्रति पोस्ट
8. बेयॉन्से, 314 मिलियन फॉलोअर्स, £1.08 मिलियन प्रति पोस्ट
9. ख्लोए कार्दशियन, 377 मिलियन फॉलोअर्स, £1.3 मिलियन प्रति पोस्ट
10. कैंडल जेनर, 293 मिलियन फॉलोअर्स, £1 मिलियन प्रति पोस्ट