सदियों पुराने 'अभिशाप' से आज भी जूझ रहा हिमाचल का ये गांव, दिवाली के जश्न से है कोसों दूर

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Oct, 2024 07:18 PM

himachal pradesh sammu village diwali celebrations centuries old curse

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सम्मू गांव के लोग दिवाली नहीं मना रहे हैं, जो उनके यहां प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा है। सदियों पहले दिवाली के दिन एक महिला के ‘सती' हो जाने के बाद उसके ‘‘अभिशाप' के डर से ग्रामीण इस त्योहार को नहीं मनाते हैं।

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सम्मू गांव के लोग दिवाली नहीं मना रहे हैं, जो उनके यहां प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा है। सदियों पहले दिवाली के दिन एक महिला के ‘सती' हो जाने के बाद उसके ‘‘अभिशाप'' के डर से ग्रामीण इस त्योहार को नहीं मनाते हैं। प्रकाश का जीवंत त्योहार दिवाली सम्मू गांव के लोगों के लिए अन्य दिनों की तरह ही बीतता है, जब घरों में कोई विशेष सजावट या रोशनी नहीं की जाती और पटाखों की आवाजें गायब रहती हैं।

परम्पराओं के फेर में फंसे हुए हैं गांववाले
गांव के लोग परम्पराओं के फेर में फंसे हुए हैं और उन्हें दिवाली के दिन किसी भयानक अनहोनी का डर सताता रहता है। किंवदंती है कि काफी समय पहले एक महिला दिवाली मनाने के लिए यहां अपने माता-पिता के घर गई थी। लेकिन जल्द ही उसे खबर मिली कि उसके पति की मृत्यु हो गई, जो राजा के दरबार में एक सैनिक था। निवासियों का कहना है कि गर्भवती महिला सदमे को सहन नहीं कर सकी और अपने पति की चिता पर बैठकर सती हो गई थी और ग्रामीणों को शाप दिया कि वे कभी भी दिवाली नहीं मना पाएंगे। तब से, इस गांव में दिवाली कभी नहीं मनाई गई है।

पंचायत प्रधान का बयान 
भोरंज पंचायत प्रधान पूजा देवी और कई अन्य महिलाओं ने कहा कि जब से वे शादी करके इस गांव में आई हैं, उन्होंने कभी यहां दिवाली का जश्न मनाते नहीं देखा। हमीरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित सम्मू गांव भोरंज पंचायत के अंतर्गत आता है। पूजा देवी ने बताया, ‘‘अगर गांव वाले बाहर भी बस जाएं तो भी महिला का अभिशाप उन्हें नहीं छोड़ेगा। कुछ साल पहले, गांव से दूर जा बसा एक परिवार दिवाली के लिए कुछ स्थानीय व्यंजन बना रहा था, तभी उनके घर में आग लग गई। गांव के लोग केवल सती की पूजा करते हैं और उनके सामने दीये जलाते हैं।''

मनाने पर होती है बुरी घटना 
गांव के एक बुजुर्ग, जिन्होंने बिना किसी उत्सव के 70 से अधिक दिवाली देखी हैं, कहते हैं कि जब भी कोई दिवाली मनाने की कोशिश करता है, तो कोई बुरी घटना या नुकसान होता है और ऐसे में वे घर के अंदर ही रहना पसंद करते हैं। एक अन्य ग्रामीण वीना कहती हैं, ‘‘सैकड़ों सालों से लोग दिवाली मनाने से परहेज करते आ रहे हैं। दिवाली के दिन अगर कोई परिवार गलती से भी घर में पटाखे फोड़ता है और पकवान बनाता है, तो मुसीबत आनी तय है।''

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!