Himachal Pradesh: मंडी का जवान सियाचिन में शहीद, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

Edited By Pardeep,Updated: 02 Dec, 2024 11:20 PM

mandi s soldier martyred in siachen got married one and a half year ago

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया है। जिला के कोटली उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सदोह के जलौन गांव के 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी।

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया है। जिला के कोटली उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सदोह के जलौन गांव के 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी।

जवान साल 2017 में हुआ था सेना में भर्ती
सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक "जवान के शहीद होने का कारण सियाचिन ग्लेशियर में जलवायु परिवर्तन के चलते ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है।" हवलदार नवल किशोर की शहादत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर साल 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे।

डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल श्वेता देवी से हुई थी। कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात हैं। शहीद के पिता भगत राम ने बताया "उन्हें रविवार रात को करीब 9 बजे नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी ने फोन पर दी।" 

हवलदार नवल किशोर की शहादत का समाचार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में नवल के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!