Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Mar, 2025 08:30 AM

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन इस दौरान जो मंजर देखने को मिला उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मां की बिलखती आवाज और भाई का दर्द देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया।
नेशनल डेस्क। हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन इस दौरान जो मंजर देखने को मिला उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। मां की बिलखती आवाज और भाई का दर्द देखकर वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया।
मां ने दी लाल चुनरी, भाई ने दी मुखाग्नि
हिमानी की मां ने अपनी बेटी को लाल चुनरी ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी और रोते हुए सिर्फ इतना कहा –
"ले बेटी, तेरी जिंदगी बस इतनी ही थी कन्यादान का सुख तक नहीं लिखा था मेरे नसीब में..."
हिमानी के भाई जतिन ने भारी मन से बहन को मुखाग्नि दी।
बता दें कि हिमानी का अंतिम संस्कार सांपला के शिव धाम श्मशान घाट में किया गया। कांग्रेस के कई नेता, परिवार के सदस्य और करीबी लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान हिमानी के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा भी रखा गया।
इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती और फिर हत्या
पुलिस ने हिमानी नरवाल के हत्यारे सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन पहले से शादीशुदा है और उसकी हिमानी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों का रिश्ता काफी समय से चल रहा था लेकिन बाद में इन दोनों के बीच विवाद होने लगा।
ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप
पुलिस के मुताबिक सचिन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि हिमानी उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रही थी और पैसों की मांग कर रही थी। इसी से परेशान होकर उसने हिमानी की हत्या की साजिश रची।
इस तरह सचिन ने उतारा मौत के घाट
सचिन हिमानी के घर गया जहां दोनों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसने हिमानी की पिटाई की, उसके हाथ-पैर बांधे और तार से उसका गला घोंट दिया। फिर शव को एक सूटकेस में बंद करके सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।
पुलिस ने सचिन का लिया 3 दिन की रिमांड
हरियाणा पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस को 3 दिन का रिमांड दिया है ताकि पुलिस हिमानी का मोबाइल और गहने बरामद कर सके।
पूरा परिवार सदमे में
हिमानी के परिवार और समर्थकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सचिन को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे।