कैंसर से जूझ रही हिना खान ने हंस-हंस कर कटवाए अपने बाल, मां का रो-रो कर बुरा हाल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jul, 2024 11:41 AM

hina khan breast cancer stage 3 breast cancer hina khan cut hair

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान एक बहादुर महिला हैं। जिसका सबूत उनके एक ताजा वीडियो में देखने को मिला। स्टेज 3 स्तन कैंसर का पता चलने के बाद, हिना ने इस बीमारी को एक इंच भी खुद पर इसका प्रभाव नहीं होने दिया। वह हर दिन का इस बीमारी का डट कर सामना...

नेशनल डेस्क: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान एक बहादुर महिला हैं। जिसका सबूत उनके एक ताजा वीडियो में देखने को मिला। स्टेज 3 स्तन कैंसर का पता चलने के बाद, हिना ने इस बीमारी को एक इंच भी खुद पर इसका प्रभाव नहीं होने दिया। वह हर दिन का इस बीमारी का डट कर सामना कर रही है।  हिना ने कीमोथेरेपी सेशन से पहले अपने बाल काटते हुए एक वीडियो शेयर किया है। पहला कदम उठाते ही हिना मुस्कुराती हुई नज़र आई। वीडियो के साथ उन्होंने एक नोट भी शेयर किया है।

Hina Khan ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। इसमें लिखा है, 'आप बैकग्राउंड में मेरी मां की कश्मीरी भाषा में विलाप करती हुई आवाज सुन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार किया था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना करने की हिम्मत भी नहीं की थी। दिल तोड़ने वाली भावनाओं के लिए हम सभी के पास शब्द नहीं हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'यहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाएं जो एक ही लड़ाई लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हम में से अधिकांश के लिए, हमारे बाल वह ताज हैं जिन्हें हम कभी नहीं उतारते हैं। लेकिन क्या होगा यदि आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल- अपना गौरव, अपना ताज खोना पड़े? यदि आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे। और मैं जीतना चुनती हूं।'

 नोट में आगे लिखा है, 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है। मैं अपने खूबसूरत बालों को झड़ने से पहले ही छोड़ देना चाहती हूं। मैं इस मानसिक तनाव को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती थी। इसलिए, मैंने अपना ताज छोड़ना चुना क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है। और हां.. मैंने इस फेज के लिए एक अच्छी विग बनाने के लिए अपने बालों के इस्तेमाल करने का सोचा है। बाल वापस उग आएंगे, भौहें वापस आ जाएंगी, घाव मिट जाएंगे, लेकिन आत्मा बरकरार रहनी चाहिए।'
  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!