Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Jan, 2025 03:32 PM
राजस्थान के जोधपुर शहर में लव जेहाद को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो पत्र वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिंदू युवतियों ने मुस्लिम युवकों से शादी करने के लिए अर्जियां लिखी हैं। इन पत्रों को लेकर जहां एक तरफ युवतियों के परिवारों में...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर शहर में लव जेहाद को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो पत्र वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिंदू युवतियों ने मुस्लिम युवकों से शादी करने के लिए अर्जियां लिखी हैं। इन पत्रों को लेकर जहां एक तरफ युवतियों के परिवारों में हड़कंप मचा है, वहीं हिंदू संगठनों द्वारा इस मामले पर आपत्ति जताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना जोधपुर के देवनगर और नागोरी गेट थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्रों के मुताबिक, जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय युवती और बंबा क्षेत्र में रहने वाले 36 वर्षीय मुस्लिम युवक मोहम्मद अल्ताफ ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा, नागोरी गेट क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने सय्यद नामक युवक से विवाह के लिए आवेदन किया है। इन दोनों युवतियों के आवेदन पत्रों की प्रतियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे यह मामला और भी तूल पकड़ गया।
परिजनों का विरोध और रो-रोकर बुरा हाल
युवतियों के परिवारवालों का कहना है कि उनके बच्चों को मुस्लिम युवकों ने झांसा दिया है। एक युवती की मां का आरोप है कि उसके बेटी को एक मुस्लिम युवक ने माइंड वाश करके अपने झांसे में लिया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह युवक के कहने पर घर से गहने और नगदी चुराकर ले जा रही है। युवती की मां रो-रोकर सरकार और प्रशासन से अपील कर रही है कि उसकी बेटी को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।
लव जेहाद का आरोप और हिंदू संगठनों का विरोध
इस मामले को लेकर हिंदू संगठन भी सख्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पवन मिश्रा और महेंद्र उपाध्याय ने इस विवाह को लव जेहाद करार दिया है और आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों को टारगेट कर रहे हैं ताकि सनातन धर्म को कमजोर किया जा सके। उन्होंने इस विवाह के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाई है और इसके लिए जिला कलेक्टर से भी सहायता की गुहार लगाई है।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। देव नगर थाने के थाना अधिकारी सोमकरण ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर में हो रहे इस विवाद ने समाज में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर हिंदू संगठन इसे लव जेहाद का मामला मान रहे हैं, वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि युवतियों को अपनी इच्छा से शादी करने का अधिकार है। यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।