Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 01:57 PM

जहां कई जगहों पर ईद को लेकर तनाव की खबरें आईं, वहीं जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिमों ने नमाज अदा की, इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर भाईचारे का संदेश दिया।
नेशनल डेस्क: जहां कई जगहों पर ईद को लेकर तनाव की खबरें आईं, वहीं जयपुर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली। जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में हजारों मुस्लिमों ने नमाज अदा की, इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर भाईचारे का संदेश दिया। यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता कमिटी द्वारा किया गया था। सोमवार सुबह जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे, तब भगवा वस्त्र धारण किए कुछ हिंदू श्रद्धालु वहां पहुंचे और नमाजियों पर फूल बरसाए। इस भावनात्मक दृश्य को देखकर कई लोग भावुक हो गए और इसे गंगा-जमुनी तहजीब का सशक्त उदाहरण बताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी
इन घटनाओं को देखते हुए यूपी और राजस्थान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। स्थानीय प्रशासन और धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे ईद का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।