Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Nov, 2024 04:32 PM
शादी में अब तक आपने बैंड-बाजा, डिजाइनर लहंगे और कपड़े किराए पर मिलने की खबरें सुनी होंगी लेकिन अब एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक दूल्हा भी किराए पर मिला। ये घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आई जहां सामूहिक विवाह के आयोजन के दौरान...
नेशनल डेस्क। शादी में अब तक आपने बैंड-बाजा, डिजाइनर लहंगे और कपड़े किराए पर मिलने की खबरें सुनी होंगी लेकिन अब एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक दूल्हा भी किराए पर मिला। ये घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आई जहां सामूहिक विवाह के आयोजन के दौरान एक फर्जी दूल्हा पकड़ लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
बागपत के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कुल 300 आवेदन आए थे जिनमें से 265 जोड़ों को शादी के लिए चुना गया था। शादी से पहले सभी जोड़ों के दस्तावेजों की जांच की गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पात्र हैं या नहीं।
शादी की रस्में शुरू हुईं और बैंड-बाजा, शहनाई, पंडितों की धूम-धाम के साथ फेरे चल रहे थे लेकिन जैसे ही दूल्हा और दुल्हन फेरों के लिए तैयार हुए कुछ अधिकारीयों को शक हुआ और उन्होंने दूल्हे से पूछताछ शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि दूल्हे का आधार कार्ड फर्जी था।
किराए का दूल्हा
जब अधिकारियों ने दूल्हे से पूछा तो उसने बताया कि उसे पैसे देकर किराए पर दूल्हा बनने के लिए भेजा गया था। इसके बाद अधिकारियों ने दूल्हे को मंडप से भगा दिया और मामले की जांच की। जिला प्रोबेशन अधिकारी तुलिका शर्मा ने बताया कि जिस व्यक्ति ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया था वह खुद शादी के लिए नहीं आया। उसके स्थान पर दूसरा व्यक्ति आकर दूल्हे का रूप धारण कर मंडप में पहुंच गया था।
यह फर्जी दूल्हा करीब 2000 रुपये के बदले किराए पर लाया गया था। शादी की सारी रस्मों के बीच इस घटना ने मंडप में हड़कंप मचा दिया लेकिन समय रहते मामले का पर्दाफाश हो गया।
इस अजीबो-गरीब घटना ने यह साबित कर दिया कि शादी के दौरान अब केवल जोड़े ही नहीं बल्कि दूल्हे भी किराए पर मिल सकते हैं। हालांकि यह घटना सामूहिक विवाह के आयोजन में हुई लेकिन इसने लोगों को हैरान कर दिया कि अब शादी के ऐसे भी हल निकलने लगे हैं।