mahakumb

HMD ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Edited By Radhika,Updated: 26 Jul, 2024 04:53 PM

hmd launches two new smartphones in india

HMD ने इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन की नई सीरीज़ लॉन्च  की है। इस सीरीज़ में HMD Crest और Crest Max 5G को शामिल किया गया है। इसे कई सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

गैजेट डेस्क : HMD ने इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन की नई सीरीज़ लॉन्च  की है। इस सीरीज़ में HMD Crest और Crest Max 5G को शामिल किया गया है। इसे कई सारे दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। डिटेल में जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में-


HMD Crest सीरीज के स्पेसिफिकेशन-

  • HMD Crest और Crest Max 5G में 6.67-इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले दिया है।
  • दोनों फोन्स में ऑक्टा-कोर 6nm Unisoc T760 5G चिपसेट प्रोसेसर दिया है।
  • स्टोरेज के लिए HMD क्रेस्ट में 6GB रैम और 128GB का ऑप्शन दिया है,जबकि Crest Max 5G में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प दिया है ।
  • दोनों फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी है।
  • कैमरा की बात करें तो HMD क्रेस्ट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। Crest Max 5G में 5G ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया है।  
  • पावर के लिए इस सीरीज के फोन में  5,000mAh की बैटरी दी है।  

PunjabKesari

HMD Crest सीरीज की कीमत-
कीमत की बात करें तो ये बजट फोन है, जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम है। फिलहाल इन डिवाइस को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग के साथ लाया गया हैं। HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये और HMD Crest Max को 14,999 रुपये में बताई गई है।  
कलर ऑप्शन-
ग्राहक HMD क्रेस्ट को  मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलरवे में खरीद सकते हैं। वहीं HMD क्रेस्ट मैक्स एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक फिनिश में खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari
यहां से भी खरीद सकते हैं-
इन डिवाइस को अगस्त की ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!