Edited By Pardeep,Updated: 25 Dec, 2024 10:39 PM
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की तस्वीर के साथ “डरेंगे तो मरेंगे” वाक्य लिखे होर्डिंग अनेकों स्थानों पर लगाए गए हैं जो मेला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
नेशनल डेस्कः महाकुम्भ मेला क्षेत्र में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की तस्वीर के साथ “डरेंगे तो मरेंगे” वाक्य लिखे होर्डिंग अनेकों स्थानों पर लगाए गए हैं जो मेला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
यहां लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास लगे एक अन्य होर्डिंग में लिखा गया है, “सभी हिंदुओं में एकता हो”, “वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है।”
दक्षिणपीठ, नाणीजधाम के जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से इस तरह के अनेक होर्डिंग लगाए गए हैं जिसकी फोटो यहां आ रहे लोग खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। मेला प्रशासन के अधिकारियों ने इस होर्डिंग्स पर कुछ भी कहने से इनकार किया।