mahakumb

Paris Olympics 2024: पुरूष हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज, भारत में शुरू हुआ जश्न

Edited By Yaspal,Updated: 08 Aug, 2024 10:08 PM

hockey won bronze for the second consecutive time in olympics

भारत हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में स्पेन को हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही भारत के पदक तालिका में चार मेडल हो गए हैं। भारत हॉकी टीम की जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल है

नई दिल्लीः भारत हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में स्पेन को हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही भारत के पदक तालिका में चार मेडल हो गए हैं। भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है। भारत हॉकी टीम की जीत के बाद भारत में जश्न का माहौल है। भारत के गोलकीपर श्रीजेश की हर तरफ तारीफ हो रही है।
PunjabKesari
केरल के एर्नाकुलम में गोलकीपर पीआर श्रीजेश के परिजनों ने मिठाई बांटकर और पटाखे जलाकर खुशियां मनाईं। श्रीजेश की बेटी अनुश्री ने कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है कि भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता। फाइनल में जब वे हार गए तो मेरा दिल टूट गया था। सबसे बड़ी खबर यह थी कि हम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत गए।  श्रीजेश की पत्नी अनीषा ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि यह आखिरी मैच है जिसे उन्हें जीतना है और वह कांस्य पदक लेकर लौटेंगे। मैं उनके फैसले से सहमत हूं... मैच देखते समय हम बहुत तनाव में थे। यह एक भावनात्मक क्षण है। कभी-कभी हम शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकते।
PunjabKesari
हरियाणा के पानीपत में भी नीरज चोपड़ा और उनके पड़ोसियों ने भारतीय हॉकी टीम की जीत का जश्न मनाया। वाराणसी में हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय का परिवार भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर जश्न में डूब गया। पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने कहा, "मैच रोमांचक और रोमांचक था। स्पेन को अंत तक कई पेनल्टी कॉर्नर मिले। जर्मनों की तुलना में स्पेन टाइट मार्किंग नहीं करता। हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए जिससे हमारी जीत हुई।"

दोहराई टोक्यो की कहानी
आपको बता दें कि तोक्यो की कहानी को पेरिस ओलंपिक में दोहराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से स्पेन को 2-1 से हराकर देश के लिये और अपने सुनहरे कैरियर पर विराम लगाने वाले पी आर श्रीजेश के लिये कांस्य पदक जीता । जीत के बाद श्रीजेश को कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गई । ओलंपिक पदक के साथ विदा लेने वाले श्रीजेश जीत के बाद गोलपोस्ट के ऊपर जाकर बैठे तो अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सके।

जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का गम भुलाकर डेढ दिन बाद भारतीय टीम फिर युवेस डु मनोइर स्टेडियम पर उतरी तो हर खिलाड़ी का एक ही लक्ष्य था कि खाली हाथ नहीं लौटना है। एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल करके न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि पेरिस ओलंपिक में कल पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अयोग्य करार दिये जाने से देश भर में छाई मायूसी को दूर करने का प्रयास भी किया । इस जीत के साथ ही भारत के लिये 336 मैच खेलने वाले महान गोलकीपर श्रीजेश ने भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया।
PunjabKesari
भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत सिंह ने (30वें, 33वें मिनट) जबकि स्पेन के लिये मार्क मिरालेस (18वां मिनट) ने गोल दागे । आठ बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष हॉकी टीम का यह 13वां ओलंपिक पदक है और पचास साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं । इससे पहले 1968 में मैक्सिको और 1972 में म्युनिख ओलंपिक में भारत ने कांस्य जीता था। सेमीफाइनल में नीदरलैंड से चार गोल से एकतरफा पराजय का सामना करने वाली स्पेनिश टीम ने आक्रामक शुरूआत की और पहले क्वार्टर में भारत को एक भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं बनाने दिया।

भारत के पास छठे मिनट में खाता खोलने का मौका था जब हार्दिक सिंह ने सर्कल पर से डी के भीतर सुखजीत सिंह को पास दिया लेकिन वह सही निशाना नहीं साध सके । स्पेन के लिये 10वें मिनट में मोस मारिया बास्टेरा के शॉट का हरमनप्रीत ने बचाव किया। पहले क्वार्टर तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर में स्पेन को 18वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर मिरालेस ने आसानी से गोल कर दिया। स्पेन को दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन रोहिदास ने जबर्दस्त बचाव किया । रोहिदास ने खास तौर पर डिफेंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिनकी कमी जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में उनके प्रतिबंधित होने के कारण खली थ।
PunjabKesari
स्पेन की टीम 25वें मिनट में एक और गोल करने के करीब पहुंची जब गेरार्ड क्लापेस ने सुमित से गेंद छीनी और श्रीजेश के ठीक सामने उन्हें चकमा देकर गोल के भीतर डालने की कोशिश की और भारतीय टीम भाग्यशाली रही कि उनका निशाना ठीक नहीं लगा । स्पेन को दो मिनट बाद मिला पेनल्टी कॉर्नर भी बचा लिया गया । भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर 28वें मिनट में मिला लेकिन रोहिदास गोल नहीं कर सके। हाफटाइम से कुछ सेकंड पहले मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके हरमनप्रीत ने भारत को बराबरी दिलाई।

ब्रेक के बाद भारतीय टीम आक्रामक तेवरों के साथ उतरी और तीसरे ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके हरमनप्रीत ने 2-1 से बढत दिला दी । हरमनप्रीत का यह टूर्नामेंट में 11वां गोल था । दो मिनट बाद जवाबी हमले में स्पेन को मिले पीसी पर मिरालेस गोल नहीं कर सके । वहीं भारत को 37वें और स्पेन को 40वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया। आखिरी पंद्रह मिनट में सुखजीत ने फिर एक मौका गंवाया जबकि स्पेन को 59वें मिनट में दो और फिर आखिरी मिनट में मिले दो और पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!