Edited By Anu Malhotra,Updated: 12 Nov, 2024 08:25 AM
नवम्बर में छुट्टियों का सिलसिला जारी है। 13 नवम्बर 2024 (बुधवार) को देश के 11 राज्यों में 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक...
नेशनल डेस्क: नवम्बर में छुट्टियों का सिलसिला जारी है। 13 नवम्बर 2024 (बुधवार) को देश के 11 राज्यों में 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और व्यवसाय बंद रहेंगे।
झारखंड में भी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसके कारण इन क्षेत्रों में भी अवकाश रहेगा।
अवकाश घोषित निर्वाचन क्षेत्र:
असम - धोलाई (SC), सिदली (ST), बोंगाईगांव, बहाली, समागुरी, तारारी
बिहार - तरारी, रामगढ़, इमामगंज
छत्तीसगढ़ - रायपुर सिटी
गुजरात - शिग्गांव, संदूर, चन्नापटना
केरल - चेल्लाकाड़ा, वायनाड (लोकसभा सीट)
मध्य प्रदेश - बुधनी, विजयपुर
मेघालय - गेमबेरगे
राजस्थान - रामगढ़, दौसा, देउली-उनियारा, खींवासर, सलूमबर, चोरासी
सिक्किम - सोरेंगे-चाकूंग, नामचिंग-सिधींथांग
उत्तराखंड - केदारनाथ
पश्चिम बंगाल - सितई, मदीरहाट, नैहटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटें:
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर।
इस अवकाश से कई लोगों को लंबा वीकेंड मिलने की संभावना है, जिससे उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने या यात्रा की योजना बनाने का मौका मिलेगा।