Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Nov, 2024 08:35 AM
दिवाली की छुट्टियों के बाद अब एक बार फिर लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। महाराष्ट्र में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे...
नेशनल डेस्क: दिवाली की छुट्टियों के बाद अब एक बार फिर लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। महाराष्ट्र में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने के चलते सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके बाद 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, और मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कार्यालय बंद रहेंगे। 20 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किया है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की सीमा के अंदर आने वाले सभी प्रतिष्ठानों, व्यवसायों और कार्यस्थलों को 20 नवंबर को मतदान के लिए अपने कर्मचारियों को अवकाश देना अनिवार्य है। निर्देश का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत नियोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। मुंबई शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
हालांकि, ऐसे कर्मचारी जिनकी अनुपस्थिति जनता या उनके प्रतिष्ठान के लिए खतरा पैदा कर सकती है, उन्हें दंडित नहीं किया जाएगा। एक आदेश में यह भी कहा गया है कि नियोक्ताओं को 20 नवंबर को अपने कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देना होगा और यह नियम सभी औद्योगिक क्षेत्रों, निगमों, कंपनियों और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा। विशेष परिस्थिति में यदि पूरे दिन का अवकाश देना संभव न हो, तो कम से कम चार घंटे का अवकाश देना अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।