ये दुनिया की सबसे महंगी एक्ट्रेस, कमाई के मामले में टॉम क्रूज को भी छोड़ा पीछे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 10:06 AM

hollywood worlds highest paid tv actress beats tom cruise

टीवी एंटरटेनमेंट आजकल दर्शकों के बीच सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा माध्यम बन चुका है। टीवी शोज में काम करने वाले छोटे-छोटे सेलेब्स भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। हालांकि, फिल्मी सितारों की तुलना में टीवी स्टार्स को पहले कम फीस मिलती थी।...

नेशनल डेस्क. टीवी एंटरटेनमेंट आजकल दर्शकों के बीच सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा माध्यम बन चुका है। टीवी शोज में काम करने वाले छोटे-छोटे सेलेब्स भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। हालांकि, फिल्मी सितारों की तुलना में टीवी स्टार्स को पहले कम फीस मिलती थी। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और टीवी स्टार्स को अब टॉप फिल्म स्टार्स से भी ज्यादा फीस मिलने लगी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण एक रिपोर्ट है, जिसमें बताया गया है कि एक टीवी एक्ट्रेस ने ए-लिस्टर फिल्म स्टार टॉम क्रूज को भी अपनी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर और एक्ट्रेस

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) हैं, जिनकी सालाना इनकम 88 मिलियन डॉलर (लगभग 700 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। वहीं दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस निकोल किडमैन हैं, जिनकी उम्र 57 साल है और उनकी सलाना इनकम 31 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) है।

दुनिया की सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस

अब बात करते हैं उस टीवी स्टार की, जिसने सभी को अपनी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। यह कोई फिल्म स्टार नहीं, बल्कि 61 साल की मशहूर एक्ट्रेस मारिस्का हार्गिटे (Mariska Hargitay) हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, 2024 की सबसे महंगी एक्ट्रेस के रूप में मारिस्का ने एक साल में 25 मिलियन डॉलर (लगभग 2.48 करोड़ रुपये) कमाए हैं। इस सूची में वह 11वें स्थान पर हैं।

मारिस्का ने इन स्टार्स को छोड़ा पीछे

मारिस्का की कमाई ने कई बड़े हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि वे कुछ बहुत बड़े नामों से भी ज्यादा कमाई करने में सफल रही हैं।

टॉम क्रूज – 18 मिलियन डॉलर

जॉन सीना – 23 मिलियन डॉलर

स्कारलेट जोहानसन – 21 मिलियन डॉलर

मैट डेमन – 23 मिलियन डॉलर

जेसन स्टैथम – 24 मिलियन डॉलर

जेक गिलेनहाल – 22 मिलियन डॉलर

मारिस्का हार्गिटे का करियर

मारिस्का हार्गिटे को अमेरिकी टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले प्राइमटाइम ड्रामा शो 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' में 'ओलिविया बेन्सन' के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में की थी और कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे बड़ी पहचान और सफलता 'लॉ एंड ऑर्डर: स्पेशल विक्टिम्स यूनिट' से मिली। इस शो में उन्होंने 26 साल तक अपनी भूमिका निभाई और इसके जरिए उन्होंने एक लंबी और सफल यात्रा तय की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!