Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Feb, 2025 05:13 PM

Honda elevate भारत में ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। लॉन्च के बाद से इसकी बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है और अब तक इसकी कुल 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों बिक्री को मिलाकर है।
ऑटो डेस्क. Honda elevate भारत में ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। लॉन्च के बाद से इसकी बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है और अब तक इसकी कुल 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों बिक्री को मिलाकर है।
इंजन और पावर
इस गाड़ी में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन हर मौसम में अच्छा प्रदर्शन करता है और पूरी तरह से भरोसेमंद है।
कीमत और वेरिएंट्स

Honda elevate की शुरुआती कीमत 11.69 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके ज़ेडएक्स वेरिएंट और सीवीटी ट्रांसमिशन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
फीचर्स

इस शानदार गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट और डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।