Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Sep, 2024 02:51 PM
Honda भारत में कई बाइक्स की बिक्री करती है। इनमें से कुछ बाइक्स बहुत लोकप्रिय हैं, जबकि कुछ की बिक्री में मुश्किलें आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बिक्री कम होने के कारण होंडा ने अपनी 160cc X-Blade बाइक को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी...
ऑटो डेस्क. Honda भारत में कई बाइक्स की बिक्री करती है। इनमें से कुछ बाइक्स बहुत लोकप्रिय हैं, जबकि कुछ की बिक्री में मुश्किलें आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बिक्री कम होने के कारण होंडा ने अपनी 160cc X-Blade बाइक को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है।
बता दें Honda 160cc X-Blade पहली बार साल 2018 में लॉन्च की गई थी। हालांकि ये बाइक कभी भी कंपनी के उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हासिल कर पाई। डिमांड कम होने के कारण फाइनली Honda ने इस बाइक को बंद कर दिया है। भले ही यह बाइक लिस्ट से हटा दी गई है, लेकिन कुछ डीलर्स के पास अभी भी इसका स्टॉक उपलब्ध है। ऐसे में अभी Honda 160cc X-Blade खरीदने पर आपको अच्छी खासी छूट भी मिल जाएगी।
इंजन
Honda X-Blade में 162cc सिंगल-सिलेंडर, PGM-Fi इंजन दिया गया था, जो 13.93bhp की पावर और 13.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम था। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था।