mahakumb

लॉन्च हुआ Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन, 15 अगस्त से शुरू होगी बिक्री

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Aug, 2024 04:05 PM

honor magic 6 pro smartphone launched in india

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB+ 512GB में पेश किया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ईपी ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Honor Magic 6 Pro की पहली...

गैजेट डेस्क. Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB+ 512GB में पेश किया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ईपी ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Honor Magic 6 Pro की पहली बिक्री 15 अगस्त को Amazon, मेनलाइन स्टोर्स और Honor के ई-स्टोर पर होगी।


स्पेसिफिकेशन्स

PunjabKesari

डिस्प्ले: Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 6.8 इंच OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 120hz अडैप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। स्क्रीन को गिरने से बचाने के लिए इसमें डॉल्बी विजन और ऑनर का नैनो क्रिस्टल शील्ड भी दिया गया है। 


प्रोसेसर: इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगाया है, जिसे बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Honor C1+ के साथ जोड़ा गया है।


कैमरा: इस फोन में 2.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम के साथ 108MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर मिलता है। इसमें Honor AI मोशन सेंसिंग कैप्चर की सुविधा भी है।


बैटरी/चार्जिंग: Honor Magic 6 Pro में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी है। इसमें बैटरी बैकअप के लिए हॉनर E1 चिप और कस्टम पावर मैनेजमेंट सिस्टम भी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!