Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Jan, 2025 05:14 PM
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हाईवे पर करीब सात वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली हाईवे पर करीब सात वाहनों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार ने अपने आगे चल रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी, जिससे कार चालक इमरान और उसकी पत्नी हिना घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान फहीम के रूप में हुई है, जो अन्य लोगों के साथ एक दूसरे वाहन में यात्रा कर रहा था। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया और यातायात चालू कर दिया गया।