Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 12:47 PM

राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने...
नेशनल डेस्क: राजस्थान में बीकानेर जिले के देशनोक में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी छह लोग मारे गए।

देशनोक थाने की उपनिरीक्षक सुमन शेखावत ने बताया कि मृतक परिवार नोखा के निवासी थे और देशनोक में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हादसे में मारे गए लोगों में दो सगे भाई भी थे। मृतकों की पहचान अशोक, मूलचंद्र, पप्पूराम, श्याम सुंदर, द्वारका प्रसाद और करणीराम के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें...
- School Timing Changed: भीषण गर्मी के कारण 2 अप्रैल से स्कूलों का समय बदला, देखें नया शेड्यूल
ओडिशा में तपती गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है। झुलसाने वाली धूप और चढ़ते पारे को देखते हुए अब राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 2 अप्रैल से सुबह की शिफ्ट में संचालित होंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि मौजूदा परीक्षाएं 27 मार्च को खत्म होते ही नया शैक्षणिक सत्र (academic session) शुरू हो जाएगा और गर्मी से बचाव के लिए कक्षाएं सुबह के समय आयोजित की जाएंगी। यहां तक कि छोटे बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का समय भी बदलकर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कर दिया गया है।