Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Mar, 2025 06:31 PM

राजस्थान में जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में कार सवार दंपति समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर...
नेशनल डेस्क: राजस्थान में जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में कार सवार दंपति समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि साभा गांव के पास तेज गति से आ रहे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। कार सवार गणेश राम (32) उनकी पत्नी ममता (26) और अजय कुमार (35) की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। उसने बताया कि हादसे में घायल दंपति की डेढ़ वर्षीय बेटी मनस्वी और गिरधारी राम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें....
- IGI एयरपोर्ट पर कर्मचारी ने चुराए 75 स्मार्टफोन, पुलिस ने ऐसे पकड़ा...समान चढ़ाने और उतारने का काम कर रहा था आरोपी
दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपए के स्मार्टफोन की चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनू उर्फ निखिल कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने अब तक 36 चोरी किए गए स्मार्टफोन बरामद किए हैं। यह मामला तब सामने आया जब 6 फरवरी को 'कार्गो सर्विसेज' के बिक्री और मार्केटिंग प्रमुख संजय यादव ने ई-प्राथमिकी दर्ज कराई थी।