Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Feb, 2025 08:15 AM
![horrific accident of bolero loaded mahakumbh 10 devotees died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_13_225171503mahakumbh-ll.jpg)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ संगम स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो सवार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संगम स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे। वहीं, दूसरी ओर से आ रही बस, जिसमें मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के श्रद्धालु सवार थे, संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रही थी। तेज रफ्तार में दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
- घायल श्रद्धालुओं को रामनगर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- प्रशासन ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के बड़े अस्पतालों में रेफर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद शोक की लहर
हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में मातम छा गया है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल, पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है, जिसमें ओवरस्पीडिंग और लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।