Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Feb, 2025 04:47 PM
![horrific road accident in rajasthan 5 people died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_46_40587904355-ll.jpg)
राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया...
नेशनल डेस्क: राजस्थान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भेज दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_46_55744598933.jpg)
जानकारी के मुताबिक, अलवर में शुक्रवार सुबह ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई और एक अन्य युवती घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे वैशाली नगर थाना क्षेत्र में नमन होटल के पास हुई।
क्या कहती है पुलिस?
वैशाली नगर थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि हादसे में कासम खान (40) और उनकी पत्नी सहिला खान (40) की मौत हो गई और कासम की बहन जुबैदा घायल है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि होटल के पास के सभी सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_46_40587904355.jpg)
सड़क हादसे में तीन की मौत
वहीं, बीकानेर जिले के पुगल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। पुगल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान जेठू सिंह, मुकुंद सिंह तथा नाबालिग पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी ने रास्ते में लिफ्ट ली थी। अधिकारी ने बताया कि कार और उसके चालक के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।