Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Mar, 2025 02:54 PM

राजस्थान के सिरोही जिले में आबू रोड के पास बृहस्पतिवार तड़के पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे तब हुआ। जब...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के सिरोही जिले में आबू रोड के पास बृहस्पतिवार तड़के पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा सिरोही के किवरली गांव के पास तड़के लगभग तीन बजे हुआ। जब एक तेज रफ्तार कार ट्रॉले से टकरा गई।
माउंट आबू के क्षेत्राधिकारी गोमाराम ने बताया कि कार में सवार लोग जालोर जिले के एक गांव के रहने वाले थे और अहमदाबाद से लौट रहे थे। किवरली के पास कार ट्रोले में घुस गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो की मौत अस्पताल में हुई। गोमाराम ने बताया कि एक महिला का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी और बेटे दुष्यंत, चालक कालूराम, उनके बेटे यशराम और जयदीप के रूप में हुई है।