Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 12:08 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर कैंटर में घुस गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार से थे और महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोग दिल्ली के...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर कैंटर में घुस गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार से थे और महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोग दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले थे।
हादसा कैसे हुआ?
यह हादसा थाना फतेहाबाद के इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसा कार की तेज स्पीड के कारण हुआ। रात के वक्त हाईवे पर धुंध थी, जिससे सामने खड़ा कैंटर पहले नजर नहीं आया। जैसे ही ड्राइवर को कैंटर दिखा, वह अपनी कार की स्पीड कम नहीं कर पाया और कार कैंटर से जा टकराई। इस टक्कर के बाद कार पूरी तरह से पिचक गई और कार में सवार चारों लोगों के शव उसमें फंसे रह गए। पुलिस ने शवों को कटर से कार काटकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में मारे गए लोग
पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए लोग ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (4) थे। यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ। हादसे का मुख्य कारण कार की तेज स्पीड और ड्राइवर की झपकी बताया जा रहा है।
फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अमरदीप ने कहा कि हादसा कार ड्राइवर की गलती से हुआ। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। कैंटर सड़क किनारे खड़ा था और कार के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी का संतुलन खो दिया, जिससे कार डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से टकरा गई। ड्राइवर ने कैंटर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया, लेकिन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही से हुआ।