mahakumb

मशहूर YouTuber की ये हालत कैसे हो गई, जेल से पहुंच गया मेंटल हॉस्पिटल

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2025 11:33 PM

how did this youtuber become like this he was sent to mental hospital from jail

यूट्यूब पर खुद का चैनल चलाने वाले एक युवक के परिवार ने शनिवार को जिला जेल अधिकारियों पर जबरदस्ती उसके बाल काटने का आरोप लगाया। त्रिशूर निवासी इस युवक को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

नेशनल डेस्कः यूट्यूब पर खुद का चैनल चलाने वाले एक युवक के परिवार ने शनिवार को जिला जेल अधिकारियों पर जबरदस्ती उसके बाल काटने का आरोप लगाया। त्रिशूर निवासी इस युवक को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बाल काटे जाने के कारण परेशानी का अनुभव करने के बाद युवक को एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि त्रिशूर के एरानेलूर निवासी 26 वर्षीय मुहम्मद शाहीन शाह (जिसे यूट्यूब पर ‘मनावलन' (दूल्हा) के नाम से जाना जाता है) को कथित तौर पर कॉलेज के छात्रों को कार से कुचलने का प्रयास करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, जेल के मानदंडों के अनुसार बाल काटे गए। अधिकारी ने बताया कि परेशानी महसूस करने के बाद उसे त्रिशूर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और फिलहाल वह निगरानी में है। हालांकि, उसके माता-पिता और भाई ने दावा किया कि उसके बाल जबरन काटे गए और फिर उसे त्रिशूर जिला जेल अधिकारियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि दोषी कैदियों को भी अपने बाल काटने के लिए कुछ समय दिया जाता है, लेकिन शाह को हिरासत में भेजे जाने के दो घंटे के भीतर कथित तौर पर उसका बाल काटने का प्रयास किया गया । परिवार ने यह भी दावा किया कि अगले दिन, उसके बाल और दाढ़ी को जबरदस्ती काट दिया गया। 

परिवार ने कहा, ‘‘उसके बाल और दाढ़ी को इस हद तक काट दिया गया था कि वह पहचान में नहीं आ रहा था। उसने अधिकारियों से अनुरोध किया था कि उसे अपने बाल काटने के खिलाफ एक आवेदन दायर करने के लिए समय दिया जाए क्योंकि वह एक फिल्म में भूमिका की उम्मीद कर रहा था और अपनी भावी शादी के कारण भी वह ऐसा चाहता था। लेकिन उन्होंने उसके अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया।'' त्रिशूर पुलिस ने उसे मंगलवार को कर्नाटक के कोडागु से पकड़ा था, जहां वह छिपा हुआ था। वह 19 अप्रैल, 2024 को हुई घटना के बाद से फरार था। इसके बाद उसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!