Breaking




1.5 टन AC में कितनी गैस भरती है और कितना आता है खर्च?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Apr, 2025 12:56 PM

how much gas is filled in a 1 5 ton ac and how much does it cost

गर्मी शुरू होते ही AC की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन कई बार देखा जाता है कि AC की ठंडी हवा अचानक कम हो जाती है। इस स्थिति में अक्सर लोग सोचते हैं कि AC खराब हो गया है। लेकिन हकीकत ये है कि अधिकतर मामलों में इसका कारण गैस लीक होना होता है।

नेशनल डेस्क: गर्मी शुरू होते ही AC की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन कई बार देखा जाता है कि AC की ठंडी हवा अचानक कम हो जाती है। इस स्थिति में अक्सर लोग सोचते हैं कि AC खराब हो गया है। लेकिन हकीकत ये है कि अधिकतर मामलों में इसका कारण गैस लीक होना होता है। अगर आपके घर या ऑफिस में लगा 1.5 टन स्प्लिट या विंडो AC सही से कूलिंग नहीं कर रहा है तो हो सकता है उसमें से गैस लीक हो चुकी हो। आइए जानते हैं कि एसी में कितनी गैस भरी जाती है, कौन सी गैस सबसे सही है और कितना खर्च आता है।

क्यों कम हो जाती है AC की कूलिंग?

AC की कूलिंग कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन सबसे आम वजह गैस का लीक होना है। जब गैस कम हो जाती है तो कंप्रेसर काम तो करता है लेकिन कूलिंग नहीं हो पाती। ऐसे में जरूरी है कि टेक्निशियन को बुला कर AC की जांच करवाई जाए और समय रहते गैस रिफिल करवाई जाए।

कितनी गैस भरती है 1.5 टन AC में?

आमतौर पर 1.5 टन के स्प्लिट या विंडो AC में 1.5 किलोग्राम से 2 किलोग्राम तक गैस की जरूरत होती है। गैस की मात्रा इस पर निर्भर करती है कि आपके AC में किस टाइप की गैस इस्तेमाल हो रही है और कौन सा मॉडल है।

AC में कौन-कौन सी गैस आती है?

भारत में AC के लिए मुख्यतः तीन तरह की गैसें इस्तेमाल की जाती हैं:

  • R22 गैस: पुराने मॉडल में ज्यादा इस्तेमाल होती थी लेकिन अब धीरे-धीरे बंद की जा रही है क्योंकि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है।

  • R410A गैस: मिड रेंज के मॉडर्न AC में इस्तेमाल होती है।

  • R32 गैस: यह सबसे ज्यादा energy-efficient और eco-friendly गैस मानी जाती है। मौजूदा समय में ज्यादातर नए AC इसी गैस के साथ आते हैं।

गैस रिफिल का कितना आता है खर्च?

1.5 टन AC में गैस रिफिल करवाने पर आमतौर पर ₹2000 से ₹3000 तक खर्च आ सकता है। हालांकि, ये खर्च कई बातों पर निर्भर करता है जैसे:

  • आपकी लोकेशन

  • कौन सी गैस डाली जा रही है

  • AC की कंपनी और मॉडल

  • गैस लीक को ठीक करने में कितना समय लगता है

गैस भरवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

  • किसी अनुभवी टेक्निशियन से ही गैस भरवाएं

  • गैस लीक का स्पॉट ठीक से सील कराना जरूरी है वरना दोबारा गैस लीक हो सकती है

  • हमेशा गैस रिफिल की रसीद और डिटेल लें

  • जरूरत से ज्यादा गैस भरवाना भी नुकसानदायक हो सकता है

गर्मी में AC शुरू करने से पहले करें ये जरूरी काम

  • AC की सर्विसिंग जरूर कराएं

  • फिल्टर को साफ करें या बदलवाएं

  • इंडोर और आउटडोर यूनिट की सफाई करवाएं

  • अगर ज्यादा समय से AC बंद है तो टेक्निकल चेकअप जरूर कराएं

कितनी जल्दी भरवानी चाहिए गैस?

जैसे ही आपको लगे कि AC की कूलिंग कम हो रही है या बंद हो गई है, तुरंत टेक्निशियन को बुलाएं। गैस रिफिल में देरी करने से कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है और AC की उम्र कम हो सकती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!