Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Aug, 2024 03:15 AM
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली।
नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई। बारिश के कारण तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारी बारिश के मद्देनजर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। दिल्ली में एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट' जारी करना पड़ा। मौसम कार्यालय ने कहा कि अचानक आई बाढ़ संबंधित राष्ट्रीय दिशा-निर्देश बुलेटिन में दिल्ली के उन क्षेत्रों की सूची भी दी गई है, जिन्हें सावधान रहने के लिए कहा गया है।
इस इलाके में सबसे ज्यादा बारिश
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हुई है। मयूर विहार में 119 मिमी बारिश हुई। गौतम बुद्ध नगर (यूपी) के नोएडा-62 में 118 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा दिल्ली के सफदरगंज में 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली यूनिवर्सिटी में 77.5 मिमी, लोधी रोड में 77 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही पूसा में 66.5 और इग्नो में 33.5, पुष्प विहार में 33 मिमी बारिश दर्ज की गई।
गुडगांव (हरियाणा) के केवीके इलाके में 32.5 मिमी और एनसीएप यूनिवर्सिटी के पास 29.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सोनीपत के जगदीशपुर में 28.5 और गाजियाबाद के केवी-2 एयर फोर्स हिंडन में 27 मिमी दर्ज की गई। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में 24 और दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नाजफगढ़ में 18 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा दिल्ली के केवी नारायण इलाके में 16.5 मिमी बारिश हुई।