mahakumb

QR Code असली है या नकली कैसे पहचानें? पैसे भेजते समय न करें ये गलती, हो जाएंगे कंगाल!

Edited By Rohini,Updated: 14 Jan, 2025 10:03 AM

how to identify whether qr code is real or fake don t make mistake

आजकल पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड सबसे आसान तरीका बन गया है। सब्जी खरीदने से लेकर बड़े खर्चों तक हर जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है। PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना...

नेशनल डेस्क। आजकल पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड सबसे आसान तरीका बन गया है। सब्जी खरीदने से लेकर बड़े खर्चों तक हर जगह इसका इस्तेमाल हो रहा है। PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स से आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना वेरीफाई किए क्यूआर कोड स्कैन करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है?

मध्य प्रदेश की घटना: नकली क्यूआर कोड से स्कैम

मध्य प्रदेश में एक पेट्रोल पंप और लगभग आधा दर्जन दुकानों के क्यूआर कोड को नकली कोड से बदल दिया गया। इसके बाद ग्राहकों का पैसा सीधे स्कैमर के अकाउंट में जाने लगा। हालांकि समय रहते इस धोखाधड़ी को पहचान लिया गया।

ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आपको असली और नकली क्यूआर कोड में फर्क करना आना चाहिए। हर क्यूआर कोड देखने में एक जैसा लगता है इसलिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है।

नकली क्यूआर कोड से बचने के उपाय

1. साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें

पेमेंट रिसीव करने वाले दुकानदारों को साउंड बॉक्स का उपयोग करना चाहिए। इससे अगर किसी ने नकली क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया है तो तुरंत पता चल सकता है।

➤ साउंड बॉक्स हर पेमेंट पर वॉयस अलर्ट देता है जिससे आप जान सकते हैं कि सही अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं।

PunjabKesari

 

2. क्यूआर कोड करें वेरीफाई 

क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट करने से पहले दुकान या व्यक्ति के नाम की जांच करें।

➤ स्कैन के बाद ऐप में अकाउंट होल्डर का नाम दिखाई देता है।
➤ अगर नाम गलत या संदिग्ध लगे तो तुरंत पेमेंट रोक दें।

3. गूगल लेंस से जांच करें

अगर आपको क्यूआर कोड संदिग्ध लगता है तो गूगल लेंस से उसे स्कैन करें।

➤ इससे आप जान पाएंगे कि क्यूआर कोड आपको कहां रीडायरेक्ट कर रहा है।
➤ अगर यूआरएल या लिंक अजीब लगे तो स्कैनिंग बंद कर दें।

 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: Mahakumbh का दिव्य और भव्य आयोजन, मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी

 

4. पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन न करें

याद रखें क्यूआर कोड का इस्तेमाल सिर्फ पैसे भेजने के लिए होता है।

➤ अगर कोई आपसे कहे कि पैसे लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें तो सतर्क हो जाएं।
➤ यह एक आम फ्रॉड का तरीका है।

PunjabKesari

 

क्यों जरूरी है सतर्कता?

क्यूआर कोड फ्रॉड से बचने के लिए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है।

➤ हमेशा ऐप में दिए गए अकाउंट होल्डर के नाम को चेक करें।
➤ संदिग्ध कोड या लिंक देखकर तुरंत सतर्क हो जाएं।
➤ साउंड बॉक्स का इस्तेमाल करें ताकि हर पेमेंट का वेरिफिकेशन तुरंत हो सके।
➤ सावधानी से करें क्यूआर कोड का इस्तेमाल और खुद को फ्रॉड से बचाएं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!