Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Dec, 2024 03:05 PM
यह साल खत्म होने की कगार पर है और कुछ दिनों बाद नया साल शुरू हो जाएगा। अगर आप भी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। जीप इंडिया अपनी एसयूवी Jeep Compass पर शानदार छूट दे रही है। दरअसल कंपनी के पास पुराना स्टॉक बचा हुआ है, जिसे हर...
ऑटो डेस्क. यह साल खत्म होने की कगार पर है और कुछ दिनों बाद नया साल शुरू हो जाएगा। अगर आप भी कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। जीप इंडिया अपनी एसयूवी Jeep Compass पर शानदार छूट दे रही है। दरअसल कंपनी के पास पुराना स्टॉक बचा हुआ है, जिसे हर हाल में क्लियर करना होता है।
डिस्काउंट ऑफर
Jeep Compass पर पूरे 2 लाख रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 18.99 लाख रुपए से लेकर 26.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक है। इस गाड़ी को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है।
इंजन
इस गाड़ी में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार सड़क पर 170 hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है, जिसे साल 2025 में पेश किया जा सकता है।