Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Feb, 2025 04:37 PM
![huge fire in banswara firecracker factory in rajasthan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_36_153493372rajasthan-ll.jpg)
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 30 से 40 लोग झुलसने की खबरें सामने आई हैं। यह घटना बांसवाड़ा के रीको इंडस्ट्रीज इलाके स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई, जहां अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी और...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 30 से 40 लोग झुलसने की खबरें सामने आई हैं। यह घटना बांसवाड़ा के रीको इंडस्ट्रीज इलाके स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई, जहां अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी और इसके बाद आग लग गई। आसपास के लोग भी इस धमाके से डर गए। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
फैक्ट्री में फिर हुआ धमाका
आग की लपटों के बीच फायर ब्रिगेड की टीम फैक्ट्री की दीवार तोड़कर आग बुझाने की कोशिश कर रही थी, तभी एक और धमाका हुआ। इस धमाके की चपेट में कुछ लोग आ गए, जिनमें से कई घायल हो गए। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों को बाइक से अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे में घायल लोग एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना स्थानीय लोगों की मदद से बाइक पर अस्पताल पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है और जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, फैक्ट्री में आग कैसे और क्यों लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।