mahakumb

फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, 50 गोदाम जलकर हुए राख

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Jan, 2025 02:16 PM

huge fire in furniture market 50 warehouses burnt to ashes

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दिंडोशी इलाके में स्थित गोरेगांव पूर्व के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस आग ने 50 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और सारा माल जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दिंडोशी इलाके में स्थित गोरेगांव पूर्व के खड़कपाड़ा फर्नीचर मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस आग ने 50 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और सारा माल जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों की शुरुआत की। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा मलाड ईस्ट के खड़कपाड़ा इलाके में हुआ है, जहां फर्नीचर के गोदामों के साथ-साथ केमिकल फैक्ट्री, लकड़ी, रबर और कपड़े के गोदाम भी जल गए हैं। यह क्षेत्र संकरी गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। आग पर काबू पाने के लिए 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 5 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने में काफी समय लगा। मौके पर काम कर रही टीमों को संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाके में आग को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है। हालांकि, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आग का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें आग की लपटों और धुएं का मंजर साफ तौर पर देखा जा सकता है। आग के प्रभाव से बचने के लिए पुलिस ने आसपास की दुकानों को खाली करवा दिया है। आग के कारण हुए इस नुकसान की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है, लेकिन राहत कार्य जारी है।

संभावित कारणों की जांच जारी

आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जांच में जुटी हुई है। इसके अलावा, आग की गंभीरता को देखते हुए इलाके के सभी गोदामों में सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल उठ रहे हैं।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!