Gold Price: सोने की कीमतों में उछाल जबरदस्त उछाल 10 ग्राम के लिए देने होगें लगभग लाखों

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 11:27 AM

huge jump in the price of gold

29-30 मार्च 2025 को सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला। भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरट सोना 91,140 रुपये (लगभग लाख रुपए) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जिससे आम जनता और निवेशकों में हलचल मच गई है। वहीं, चांदी के भाव में 100 रुपये की...

नेशनल डेस्क: 29-30 मार्च 2025 को सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला। भारत के प्रमुख शहरों में 24 कैरट सोना 91,140 रुपये (लगभग लाख रुपए) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जिससे आम जनता और निवेशकों में हलचल मच गई है। वहीं, चांदी के भाव में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

सोने के ताजा भाव 

भारत के विभिन्न शहरों में सोने के दामों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

सोने की कीमतों में इस उछाल के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण जिम्मेदार हैं:

  1. अमेरिकी नीतियों का प्रभाव: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से अमेरिका में बनी सभी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जिससे वैश्विक बाजार में अस्थिरता बढ़ी है।

  2. डॉलर में गिरावट: डॉलर की कमजोरी के कारण निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।

  3. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: बढ़ती महंगाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के कारण सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।

  4. शादी-विवाह का सीजन: भारत में शादी के सीजन के चलते भी सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है, जिससे इसके दाम ऊपर जा रहे हैं।

चांदी की कीमतों में गिरावट

जहां सोना महंगा हुआ है, वहीं चांदी के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

  • स्पॉट मार्केट: चांदी 100 रुपये सस्ती होकर 1,05,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।

  • MCX बाजार: शुक्रवार को चांदी 1,00,480 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!