Edited By Radhika,Updated: 27 Feb, 2025 06:02 PM

गुजरात से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर 60 साल के बुज़ुर्ग ने 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया। बच्ची ने इस घटना के बारे में अपने माता- पिता को बताया। उन्होंने फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नेशनल डेस्क: गुजरात से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर 60 साल के बुज़ुर्ग ने 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म किया। बच्ची ने इस घटना के बारे में अपने माता- पिता को बताया। उन्होंने फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज देखे और उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को तुरंत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।
नाबालिग पुलिस को शिकायत में बताया कि बुजुर्ग ने उसे चॉकलेट का लालच देकर बुलाया और फिर बिल्डिंग के बेसमेंट में ले जाकर मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद बुज़ुर्ग ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देगा। बेटी द्वारा इसबारे में जानकारी देने के बाद बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज चैक करवाए गए, जिसमें इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज तक 60 साल के टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।