mahakumb

तीन दिन से लापता लड़की का जंगल में मिला शव, बच्चा न होने पर पति ने उतारा मौत के घाट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Jan, 2025 04:03 PM

husband killed her wife because she did not have a child

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में धौरेरा गांव के जंगल से एक दिन पहले मिली युवती के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या उसके पति ने की है।

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में धौरेरा गांव के जंगल से एक दिन पहले मिली युवती के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या उसके पति ने की है।

परिवार का आरोप

मृतका के पिता हाकिम सिंह ने शव की पहचान अपनी बेटी रचना के रूप में की। उनका कहना है कि रचना की शादी छाता क्षेत्र के भदावल गांव निवासी रवि के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि रवि अक्सर शराब पीकर रचना को पीटता था और पांच साल तक बच्चा न होने का दोष भी उस पर लगाता था।

गायब होने की कहानी

रवि ने मंगलवार को रचना के पिता को सूचना दी थी कि रचना तीन दिन से लापता है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसने बताया कि रचना का फोन भी बंद है। लेकिन, पुलिस को शक है कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है।

जांच में क्या मिला

पुलिस को जंगल से मिले शव के पास एक बड़ा थैला मिला, जिसमें ढेर सारी चूड़ियां भरी हुई थीं। यह चूड़ियां रवि ने कथित तौर पर रचना को चूड़ियां बेचने का काम शुरू कराने के लिए दी थीं। शव के पास रचना का मोबाइल फोन नहीं मिला, लेकिन कान में ईयरपॉड लगा हुआ था।

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि रवि अब घर से फरार है। नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस रवि की तलाश कर रही है। परिजनों का कहना है कि रवि ने रचना की हत्या कर दी और फिर लापता होने का झूठा नाटक किया।

शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रचना के परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार रवि को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

न्याय की मांग

परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द रवि को पकड़कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!