Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2024 11:10 PM
मंगलुरु शहर से करीब 90 किलोमीटर दूर कुंदापुर के ब्रह्मवर तालुका के सालीग्राम कक्कड़ पडुवली में शुक्रवार सुबह घरेलू कलह से आक्रोशित पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि दंपति की नौ महीने पहले ही शादी हुई थी और आरोपी पति को...
कुंदापुः मंगलुरु शहर से करीब 90 किलोमीटर दूर कुंदापुर के ब्रह्मवर तालुका के सालीग्राम कक्कड़ पडुवली में शुक्रवार सुबह घरेलू कलह से आक्रोशित पति ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि दंपति की नौ महीने पहले ही शादी हुई थी और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जयाश्री (28 वर्ष) की हत्या के आरोप में उसके पति किरण उपाध्याय (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। किरण ब्रह्मवर तालुक के सस्तन गुंडमी का निवासी है और श्याम उपाध्याय का पुत्र है। पुलिस ने बताया कि किरण और जयाश्री का विवाह नौ महीने पहले हुआ था और वह पिछले तीन महीने से सालीग्राम कक्कड़ पडुवली में किराए के मकान में रह रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नव विवाहित दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था और शुक्रवार की सुबह भी दोनों के बीच कहासुनी की आवाज सुनाई दी थी। पुलिस के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर अज्जरकड़ जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।