Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Feb, 2025 11:06 AM

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को तीन दोस्तों के साथ मिलकर जला दिया। यह घटना 20 फरवरी की रात की है, जब पति अमृत केरकेट्टा और उसकी दूसरी पत्नी जयमति बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अफेयर के शक को लेकर...
नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को तीन दोस्तों के साथ मिलकर जला दिया। यह घटना 20 फरवरी की रात की है, जब पति अमृत केरकेट्टा और उसकी दूसरी पत्नी जयमति बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान अफेयर के शक को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और अमृत ने जयमति से कहा कि तुम्हारा किसी और के साथ अफेयर है।
अमृत और जयमति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में शख्स ने अपनी पत्नी को पहले लात-घूंसों से पीटा, फिर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी अमृत ने गांव से अपने 3 दोस्तों को घर बुलाया। फिर चारों ने मिलकर लाश को खेतों में ले जाकर आग लगा दी। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर वापस चले गए।
21 फरवरी की सुबह जब लोग शौच करने के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्होंने वहां जले हुए पैर और पास ही पड़े अधजले कंकाल देखे। इसके बाद ने गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमृत केरकेट्टा की पत्नी जयमति गायब है। इस पर पुलिस ने अमृत से पूछताछ की, लेकिन उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और सही जानकारी नहीं दी।
फिर पुलिस ने आरोपी पर दबाव डाला और सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद अमृत ने स्वीकार किया कि जो कंकाल मिला है, वह उसकी पत्नी जयमति का ही है। बताया जा रहा है कि अमृत की पहली पत्नी की मौत कुछ साल पहले बीमारी से हो गई थी, जिसके बाद उसने जयमति से शादी की थी। आरोपी अमृत केरकेट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, साक्ष्य को छिपाने में मदद करने वाले उसके तीन दोस्त मयंक, श्रवण और राजेंद्र फरार हैं। पुलिस अब इन तीनों की तलाश में जुटी हुई है।