IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी हुए नाराज, नहीं पसंद आया आईपीएल का ये नियम, कह दी बड़ी बात

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Mar, 2025 07:00 PM

mahendra singh dhoni got angry did not like this rule of ipl

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। उनका मानना है कि आईपीएल पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टूर्नामेंट था, ऐसे में इस नियम की जरूरत नहीं थी।

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है। उनका मानना है कि आईपीएल पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टूर्नामेंट था, ऐसे में इस नियम की जरूरत नहीं थी। धोनी ने यह बयान एक इंटरव्यू में दिया, जिसकी क्लिप हाल ही में सामने आई। जिसमें वे नाराज भी लग रहे थे। आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम 2023 से लागू किया गया, जिसमें टीमें किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान रणनीतिक बदलाव के तहत रिप्लेस कर सकती हैं। इस नियम ने कई टीमों की रणनीति बदल दी, लेकिन धोनी इससे सहमत नहीं दिखे।

धोनी ने क्यों कहा नियम की जरूरत नहीं थी?

धोनी ने साफ कहा कि जब यह नियम आया तो उन्होंने पहले ही कहा था कि आईपीएल में किसी अतिरिक्त बदलाव की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "आईपीएल पहले से ही हाई-स्कोरिंग और रोमांचक टूर्नामेंट था। टीमें जब जल्दी विकेट गंवा देती थीं या सही रन नहीं बना पाती थीं तो विपक्षी टीम को जीतने का फायदा मिल जाता था। ऐसे में इस नियम की जरूरत नहीं थी।"

क्या धोनी को फायदा हुआ इस नियम से?

कुछ लोगों का कहना था कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से धोनी को CSK टीम में अपनी जगह बनाए रखने में मदद मिली। इस पर धोनी ने जवाब दिया, "यह नियम मेरी मदद करता है और नहीं भी, क्योंकि मैं विकेटकीपिंग कर रहा हूं। मैं इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं, बल्कि पूरे गेम का हिस्सा हूं।"

आईपीएल में समय के साथ क्या बदला?

धोनी ने क्रिकेट के बदलते स्वरूप पर भी बात की। उन्होंने कहा,
"2008 और 2023 के आईपीएल में काफी अंतर है। पहले पिचों में टर्न देखने को मिलता था और गेंद की स्पीड भी अलग होती थी, लेकिन अब भारतीय पिचें बेहतर हो गई हैं, जिससे खेल का स्तर भी बढ़ गया है।"

धोनी का क्रिकेट पर प्रभाव

एमएस धोनी सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। आईपीएल में भी उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बार खिताब अपने नाम किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!