mahakumb

अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या, Police ने किया गिरफ्तार

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Feb, 2025 09:16 AM

husband murdered wife on suspicion of illicit relationship police arrested

बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक के चलते अपने बेटे के स्कूल के पास ही अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह घटना अनेकल कस्बे के पास विनायकनगर में हुई।

नेशनल डेस्क। बेंगलुरु के हेब्बागोडी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक के चलते अपने बेटे के स्कूल के पास ही अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह घटना अनेकल कस्बे के पास विनायकनगर में हुई।

क्या हुआ था?

29 साल की श्रीगंगा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी उसके पति मोहनराज ने बीच सड़क पर उसे रोक लिया और अचानक चाकू से हमला कर दिया। यह घटना स्कूल के पास हुई जिससे वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए।

PunjabKesari

 

पति-पत्नी के बीच क्या विवाद था?

मोहनराज और श्रीगंगा की शादी को सात साल हो चुके थे और उनका एक छह साल का बेटा भी है। लेकिन दो साल पहले मोहनराज को शक हुआ कि श्रीगंगा का उसके एक दोस्त से रिश्ता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

आठ महीने पहले दोनों अलग हो गए थे और श्रीगंगा अपने बेटे के साथ अलग रहने लगी थी। मंगलवार रात मोहनराज अपने बेटे को देखने के लिए श्रीगंगा के घर गया था। उसी दौरान दोनों के बीच फिर से बहस हो गई।

 

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: रेस्टोरेंट में Grilled Chicken खाने से 9 लोग पड़े बीमार, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने ठोका जुर्माना

 

कैसे हुआ हमला?

बुधवार सुबह जब श्रीगंगा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए निकली तब मोहनराज पहले से ही रास्ते में उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंची मोहनराज ने अचानक उस पर चाकू से कई वार कर दिए। लोगों ने तुरंत श्रीगंगा को एक निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने क्या कहा?

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस.के. बाबा ने बताया कि मोहनराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हेब्बागोडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

 

जांच में क्या पता चला?

पुलिस जांच में सामने आया है कि मोहनराज और उसका दोस्त एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ समय के लिए मोहनराज ने अपने दोस्त को अपने घर पर रहने की इजाजत दी थी लेकिन बाद में उसे शक होने लगा कि उसकी पत्नी और दोस्त के बीच कोई रिश्ता है। इसी शक की वजह से उनके बीच विवाद बढ़ता गया और आखिरकार दोनों अलग हो गए।

मोहनराज को गुस्सा इस बात का भी था कि वह पिछले कई महीनों से अपने बेटे को नहीं देख पा रहा था। इस गुस्से में आकर उसने यह भयानक कदम उठाया। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी के बयानों की पुष्टि कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!