Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Apr, 2025 04:49 PM
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई और महज तीन दिन बाद ही उसे वापस लाने की मांग करने लगा। मामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का है, जहां 25 मार्च को...
नेशलन डेस्क: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई और महज तीन दिन बाद ही उसे वापस लाने की मांग करने लगा। मामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव का है, जहां 25 मार्च को बबलू नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी राधिका की शादी प्रेमी विकास से पंचायत की मौजूदगी में करवा दी थी। पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने के बाद बबलू अपने दो मासूम बच्चों को लेकर घर लौट आया। शुरुआत में गांव में उसकी इस दरियादिली की काफी चर्चा हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में मामला पूरी तरह बदल गया। 28 मार्च की रात, बबलू अपने बच्चों को लेकर विकास के घर जा पहुंचा। उसने वहां रोते हुए अपनी पत्नी को वापस भेजने की गुहार लगाई। बबलू ने कहा कि अगर राधिका नहीं लौटी तो वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगा।
प्रेमी के परिवार का बड़ा फैसला
बबलू की हालत देखकर विकास की मां का दिल पिघल गया। उन्होंने अपने बेटे और बहू को समझाया कि बच्चों की परवरिश के लिए राधिका को अपने पहले पति के पास लौट जाना चाहिए। इस पर विकास ने भी सहमति जताई। इसके बाद पंचायत की बैठक बुलाई गई और सर्वसम्मति से राधिका को वापस भेजने का निर्णय लिया गया।
बबलू ने जताया विश्वास – अब कोई दिक्कत नहीं होगी
पत्नी के लौटने के बाद बबलू ने पंचायत के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और कहा, “मैं अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करता हूं। अब हमारे बीच कोई समस्या नहीं होगी। मैं वादा करता हूं कि राधिका को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दूंगा।”
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
इस पूरे मामले में पुलिस को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई। बबलू ने बताया कि उसने अन्य मामलों से डरकर पहले अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ भेजने की सहमति दी थी। लेकिन जब अपने बच्चों की स्थिति देखी तो उसके मन में पछतावा हुआ और उसने अपनी पत्नी को वापस लाने का फैसला किया।