केरल में दिल दहलाने वाली घटना, पत्नी और दोस्त को साथ कार में देख पति ने आग लगाई

Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 10:09 AM

husband sets fire to car after seeing wife and friend together

केरल से एक दिल दहला देने वाली घटना घटी सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ कार में देखा और गुस्से में आकर कार में आग लगा दी।

नेशनल डेस्क: केरल से एक दिल दहला देने वाली घटना घटी सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ कार में देखा और गुस्से में आकर कार में आग लगा दी। पत्नी की मौके पर मौत हो गई जबकि दोस्त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब पति ने अपनी पत्नी को किसी और व्यक्ति के साथ कार में जाते देखा। पत्नी के साथ मौजूद व्यक्ति उसका दोस्त था, जिसके साथ पति को देखकर वह गुस्से में आ गया। इस गुस्से में पति ने कार में आग लगा दी, जिसके परिणामस्वरूप पत्नी की तुरंत मौत हो गई। यह मामला अब पुलिस के ध्यान में है, और आरोपी पति के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर आरोपों के तहत जांच की जा रही है।

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पद्मराजन दूसरी गाड़ी से अपनी पत्नी की कार का पीछा कर रात तकरीबन नौ बजे कोल्लम सिटी ईस्ट पुलिस स्टेशन इलाके में चेम्मामुक्कु में उसे रोक लिया। इसके बाद उसकी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। पत्नी की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। दूसरी ओर उसका दोस्त आग में झुलस गया और उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि पद्मराजन, जो लगभग 50 साल के हैं, उन्हें कोल्लम ईस्ट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में उससे पूछताछ जारी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!