Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 May, 2024 12:49 PM
आज कल लोगों में अपनी गाड़ियों में VIP नंबर प्लेट लगाने का काफी क्रेज देखा जाता है। इसके लिए लोग मोटी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी महंगी कार पर फैंसी नंबर प्लेट लगाने के लिए...
ऑटो डेस्क. आज कल लोगों में अपनी गाड़ियों में VIP नंबर प्लेट लगाने का काफी क्रेज देखा जाता है। इसके लिए लोग मोटी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी महंगी कार पर फैंसी नंबर प्लेट लगाने के लिए लगभग 25.5 लाख रुपये खर्च डाले हैं। तब जाकर उसे उनका पसंदीदा '9999' रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है।
क्या है पूरा मामला
हैदराबाद में सोनी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस के मालिक ने अपनी Toyota Land Cruiser कार के लिए 25 लाख रुपए खर्च कर '9999' रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल किया है। उनकी 2.1 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर LX का नंबर अब TG-09 9999 है। इस फैंसी नंबर प्लेट को खरीदकर सोनी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस ने तेमंगन में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले 9999 नंबर 21.6 लाख रुपये में बेचा गया था। अब यह नंबर 25.5 लाख रुपये में बिका है।
Toyota Land Cruiser
इस लग्जरी गाड़ी में 20-इंच अलॉय व्हील, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, कनेक्टिविटी, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, पार्किंग सपोर्ट ब्रेक, और ADAS फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 3.5L V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल और 3.3L V6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है। 3.3 L V6 टर्बो-डीजल इंजन एक ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है, जो 304 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 10-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं 3.5-लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन 409 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है।