Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Sep, 2024 01:37 PM
Hyundai Alcazar facelift भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 15.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। Hyundai ने लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। ग्राहक...
ऑटो डेस्क. Hyundai Alcazar facelift भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 15.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। Hyundai ने लॉन्चिंग से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। ग्राहक 25 हजार रुपए की टोकन राशि जमा कर बुकिंग कर सकते हैं। Hyundai Alcazar facelift का मुकाबला Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector से होगा।
पावरट्रेन
इस गाड़ी में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं 1.5-लीटर डीजल इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
Hyundai Alcazar facelift में ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरटेट अपहोल्स्ट्री, बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, कनेक्टेड फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।