Edited By Radhika,Updated: 16 Jul, 2024 12:38 PM
Hyundai ने एक्सटर सीएनजी को नई डुअल-सिलेंडर टेक्नीक के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे 8.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। टाटा मोटर्स के बाद हुंडई अब भारत की दूसरी निर्माता है जो अपनी सीएनजी कारों के लिए यह सेटअप पेश करती है।
ऑटो डेस्क: Hyundai ने एक्सटर सीएनजी को नई डुअल-सिलेंडर टेक्नीक के साथ लॉन्च कर दिया है। इसे 8.50 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। टाटा मोटर्स के बाद हुंडई अब भारत की दूसरी निर्माता है जो अपनी सीएनजी कारों के लिए यह सेटअप पेश करती है। इसके अलावा सीएनजी एडिशन में हाल ही में लॉन्च किया गया नाइट एडिशन ट्रीटमेंट भी मिलता है, जिसकी कीमत 9.38 लाख रुपये है।
पावरट्रेन-
एक्सटर सीएनजी में स्टैंडर्ड मॉडल के समान 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो सीएनजी मोड पर 69hp और 95.2Nm देता है। दावा है कि इससे 27.1 किमी/किग्रा की फ्यूल एफिशियेंसी मिलती है।
एक्सटर सीएनजी हुंडई की सीएनजी लाइन-अप में डुअल-सिलेंडर सेटअप प्राप्त करने वाली पहली कार बन गई है। इसके अलावा ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी और ऑरा सीएनजी को जल्द ही एक समान सेटअप मिलने की उम्मीद है।