mahakumb

Hyundai ने पेश की इलेक्ट्रिक क्रेटा, मिलेगी 473 किमी की रेंज

Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2025 06:35 PM

hyundai introduced electric creta will get a range of 473 km

साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश कर दिया है। बीते दिनों कंपनी द्वारा इसके लिए टीज़र भी जारी किया गया था।

ऑटो डेस्क: साउथ कोरियन कार निर्माता हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश कर दिया है। बीते दिनों कंपनी द्वारा इसके लिए टीज़र भी जारी किया गया था। आइए डिटेल में जानते इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में-

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

नई क्रेटा ईवी का ज़्यादातर बॉडी पैनल अपरिवर्तित है। इसमें केवल नए सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स दिए हैं। इसमें पिक्सेल जैसी डिटेलिंग, नए फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट ग्रिल के लिए नया सीलबंद लुक और नए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसका चार्जिंग पोर्ट एसयूवी के नोज़ पर दिया है। इंटीरियर में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, नया स्टीयरिंग व्हील है, और इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिज़ाइन शामिल किया है।  

PunjabKesari

फीचर्स और कलर ऑप्शन-

 क्रेटा ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) टेक्नीक, 360-डिग्री कैमरे, ADAS सूट और साथ ही हुंडई की डिजिटल की फीचर दिया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वैरिएंट - एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी। कलर ऑप्शन के लिए इसमें  8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन होंगे, जिसमें 3 मैटे कलर शामिल हैं। इसमें ब्लैक रूफ के साथ नया ओशन ब्लू मैटेलिक शामिल है।

PunjabKesari

रेंज और बैटरीपैक-

क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए हैं-  42kWh और 51.4kWh बैटरी। इनसे  क्रमशः ARAI द्वारा दावा की गई 390km और 473km की रेंज हासिल होगी। रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा 7.9 सेकंड में 0 से 100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। साथ ही इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलेंगे। वहीं इसके स्टीयरिंग में कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर मिलता है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। दूसरी ओर 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 % से 100% तक चार्ज कर सकते हैं।

राइवल्स -

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारुति ई विटारा और महिंद्रा बीई 6 को सीधे टक्कर देगी। इसका आधिकारिक डेब्यू भारत मोबिलिटी शो में होगा।

 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!