mahakumb

Hyundai Promise ने प्री-ओन्ड कार की बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड, बेची 1.57 लाख यूनिट्स

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Feb, 2025 02:23 PM

hyundai promise sells over 1 57 lakh pre owned cars in cy 2024

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम 'हुंडई प्रॉमिस' के माध्यम से CY 2024 में अब तक की सबसे बड़ी सालाना बिक्री की है, जिसमें 1,57,503 प्री-ओन्ड कारें बेचीं, जो कि साल दर साल 5.8% की वृद्धि दर्शाता है। 'हुंडई प्रॉमिस' ने...

ऑटो डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने प्री-ओन्ड कार प्रोग्राम 'हुंडई प्रॉमिस' के माध्यम से CY 2024 में अब तक की सबसे बड़ी सालाना बिक्री की है, जिसमें 1,57,503 प्री-ओन्ड कारें बेचीं, जो कि साल दर साल 5.8% की वृद्धि दर्शाता है। 'हुंडई प्रॉमिस' ने ग्राहक के विश्वास और मूल्य को मजबूत करते हुए 35,553 प्रमाणित प्री-ओन्ड कारों की बिक्री की, जो कुल बिक्री का 23% था और इसमें 8% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

'हुंडई प्रॉमिस' ने ग्राहक जुड़ाव में बनाया नया रिकॉर्ड 

'हुंडई प्रॉमिस' ने ग्राहक जुड़ाव के मामले में नया रिकॉर्ड स्थापित किया और CY 2024 में 20.4% का उच्चतम एक्सचेंज आउटरीच हासिल किया। इस दौरान 'हुंडई प्रमिस' प्रमाणित प्री-ओन्ड कारों की बिक्री में हुंडई i20, CRETA और GRAND i10 ने प्रमुख भूमिका निभाई, जो कुल बिक्री का 55% रही। SUVs ने प्रमाणित प्री-ओन्ड कार बिक्री का 21% योगदान दिया, जिसमें CRETA ने 13% और VENUE ने 8% योगदान दिया।

हुंडई प्रॉमिस ने प्री-ओन्ड कार खरीदने-बेचने का तरीका बदला 

हुंडई प्रॉमिस की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य संचालन अधिकारी श्री तरुण गर्ग ने कहा, "भारत में प्री-ओन्ड कार बाजार में पारदर्शिता, विश्वास और विश्वसनीयता जैसे पहलुओं में सुधार की पर्याप्त गुंजाइश है। इन चुनौतियों का समाधान 'हुंडई प्रॉमिस' एक OEM-स्वामित्व वाले नेटवर्क के रूप में करता है, जो नई पीढ़ी की तकनीक और हुंडई ब्रांड के विश्वास के साथ इन समस्याओं को सीधे संबोधित करता है।"

प्रीमियम लाभ और कड़ी जांच के साथ मिलती है 'हुंडई प्रॉमिस' कार

'हुंडई प्रॉमिस' के तहत बेची जाने वाली प्रमाणित प्री-ओन्ड कारों को 161 बिंदुओं की कठोर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इन कारों को 7 साल से कम उम्र की कारों के लिए 1 साल की व्यापक वारंटी और 7-10 साल पुरानी कारों के लिए 6 महीने की इंजन और ट्रांसमिशन वारंटी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त इन कारों के साथ रोड-साइड असिस्टेंस और दो मुफ्त सर्विसेज भी उपलब्ध होती हैं और यह सभी अतिरिक्त शुल्क के बिना होते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी और बिक्री का नया तरीका: 'Click-to-Buy'

हुंडई का 'Click-to-Buy' प्लेटफार्म एक सहज डिजिटल खरीदारी और बिक्री अनुभव प्रदान करता है। ग्राहक हुंडई डीलरशिप पर उपलब्ध प्रमाणित प्री-ओन्ड कारों को वर्चुअली एक्सप्लोर कर सकते हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए अनुरोध कर सकते हैं और अपने घर से ही बुकिंग कर सकते हैं। विक्रेता अपनी कार का मूल्यांकन करवा सकते हैं, सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं और ऑफर मूल्य देख सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सरल और पारदर्शी है।

भारत भर में 600+ डीलरों के साथ एक मजबूत नेटवर्क

हुंडई प्रमिस प्री-ओन्ड कार खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को विश्वसनीय, पारदर्शी और सुविधाजनक बनाता है, जो भारत भर में 600+ डीलरों के नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!