Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Sep, 2024 12:00 PM
Hyundai Venue का Adventure Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.15 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.38 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस एडिशन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। यह उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिनको रोमांच और...
ऑटो डेस्क. Hyundai Venue का Adventure Edition भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.15 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.38 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस एडिशन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। यह उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जिनको रोमांच और आउटडोर अनुभव ज्यादा पसंद हैं।
किए गए ये बदलाव
Hyundai Venue Adventure Edition के फ्रंट में रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स, आगे और पीछे की ओर ब्लैक कलर की स्किड प्लेट्स, काले रंग की रूफ, ओआरवीएम और शॉर्क फिन एंटीना, डोर क्लैडिंग दी गई है। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इसमें हल्के सेज हरे रंग के इंसर्ट्स के साथ ब्लैक कलर के एसेंट्स को दिया गया है। इसी थीम पर एडवेंचर एडिशन सीट रखी गई हैं। एसयूवी में मैटल पैडल, थ्री डी मैट और ड्यूल कैमरे के साथ डैशकैम भी दिया गया है।
पावरट्रेन
इस एडिशन में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120hp की पावर जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।